Breaking News

सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत ,एक घायल

दरभंगा, बिहार में दरभंगा जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र में बिहार सैन्य पुलिस 13 छावनी के निकट सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गयी तथा एक अन्य घायल हो गया।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक कल देर शाम बेनीपुर की तरफ से दरभंगा आ रहे थे तभी बीएमपी 13 के निकट बस ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां देर रात एक युवक आनंद कुमार की मौत हो गयी। दुर्घटना के बाद बस का चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।

सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना में घायल दीपक कुमार को बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया जहां इलाज के क्रम में उसकी आज सुबह मौत हो गई है। घटना में घायल एक अन्य युवक का इलाज दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है। दोनो मृतक जिले के सदर थाना क्षेत्र के कबीरचक गांव के निवासी थे। शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।