नयी दिल्ली, ऐप आधारित टैक्सी सेवायें प्रदान करने वाली कंपनी ऊबर ने राजधानी दिल्ली में 26 मेट्रो स्टेशनों पर ई रिक्शा सेवा शुरू करने की घोषणा की है।
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में यह घोषणा करते हुये कहा कि उसने अपने प्लेटफॉर्म पर 26 मेट्रो स्टेशनों पर 100 ई-रिक्शा उपलब्ध कराए हैं। ये ई-रिक्शा राईडरों को पहले तथा अंतिम छोर तक आवागमन करने और छोटी दूरी पर जाने के लिए सतत मोबिलिटी समाधान प्रदान करेगा।
राईडर ऊबर ऐप पर आज से ये माईक्रोमोबिलिटी उत्पाद बुक कर सकेंगे, जो दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाईन के अशोक पार्क मेन, डाबरी मोड़, ईएसआई बसाईदरपुर, इंदरलोक, जनकपुरी ईस्ट, जनकपुरी वेस्ट, कन्हैया नगर मेट्रो, केशव पुरम, मादीपुर, मायापुरी, मोती नगर, पश्चिम विहार ईस्ट, पंजाबी बाग वेस्ट, रजौरी गार्डन, रमेश नगर, सतगुरू राम सिंह मार्ग, शादीपुर, शकूरपुर, शास्त्री नगर, शिवाजी पार्क, सुभाष नगर, टैगोर गार्डन, तिलक नगर, उत्तम नगर ईस्ट, उत्तम नगर वेस्ट एवं कीर्ति नगर पर उपलब्ध है।