मुंबई, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे 28 नवंबर को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद के लिए शिव सेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस गठबंधन के
उम्मीदवार हैं।
उद्धव ठाकरे की तरफ से सरकार के गठन का दावा किये जाने के बाद राज्यपाल बी के काेश्यारी के कार्यलय की तरफ
से एक पुष्टि पत्र जारी किया गया है।
राज्यपाल के कार्यालय ने मुंबई के शिवाजी पार्क में समारोह में शपथ ग्रहण समारोह की अनुमति देते हुए इसके लिए तिथि
की पुष्टि की है।
इससे पहले राकांपा प्रमुख शरद पवार ने तीनों दलों की संयुक्त बैठक में घोषणा की थी कि नई सरकार का शपथ ग्रहण
समारेाह एक दिसंबर को होगा लेकिन राज्यपाल से श्री ठाकरे के मिलने के बाद समय-सारणी में बदलाव हुआ है।
शिवसेना प्रमुख ने कांग्रेस और राकांपा के प्रमुख नेताओं के साथ मंगलवार रात राज्यपाल से मिलकर सरकार के गठन का
दावा किया था।
कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट ने कहा कि सिर्फ उद्धव ठाकरे 28 नवंबर को शपथ लेंगे जबकि मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य
बाद में शपथ लेंगे।