उज्जैन का एक पीड़ित परिवार शिकायत लेकर पहुंचा पुलिस अधीक्षक कार्यालय

उज्जैन, उज्जैन के बड़नगर से जहां एक पीड़ित परिवार के सदस्यों को प्रताड़ित किए जाने का मामला सामने आया है.

बड़नगर निवासी रामुबाई गेहलोत तथा मोनिका पति अंकुश दुबे बुधवार को जिला मुख्यालय एसपी सतेंद्र कुमार शुक्ल को शिकायत पत्र लिखकर बताया कि आपसी रंजिश के चलते आरोपी हिमेश परिहार निवासी झाबुआ तथा विक्की नाहर निवासी मोरवाल कॉलोनी बड़नगर द्वारा मोनिका के पति अंकुश दुबे पर हथियार से मारने का जूठा आरोप लगा कर फसाया जा रहा है.

साथ ही उनके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है और वहीं पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों को गलत जानकारी देकर गुमराह किया जा रहा है, जिसकी शिकायत पीड़ित परिवार ने कई अलग-अलग थानों में रिपोर्ट दर्ज भी कराई है. लेकिन पुलिस कोई कारवाई नहीं कर रही है, जिसके बाद पीड़ित परिवार के सदस्यों ने एसपी सतेंद्र कुमार शुक्ल को शिकायत पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाने की मांग की है.

Related Articles

Back to top button