उमा भारती ने बीजेपी को दी नैतिक सलाह कहा- सत्ता के लिए…. ना भूलें
October 25, 2019
नयी दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमा भारती ने हरियाणा में पार्टी की सरकार के गठन के लिए बलात्कार एवं हत्या के
आराेपी विधायक गोपाल कांडा का समर्थन लिए जाने की कोशिशों पर आज आपत्ति व्यक्त करते हुए पार्टी को सलाह दी है कि वह सत्ता के
लिए अपने नैतिक आधार को ना भूलें।
गंगा के किनारे हिमालय में प्रवास कर रहीं पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुश्री भारती ने ट्विटर पर लगातार आठ ट्वीट करके हरियाणा एवं महाराष्ट्र के चुनाव
परिणामों पर अपनी राय सामने रखी। उन्होंने कहा, “…मुझे जानकारी मिली है कि हम हरियाणा में भी सरकार बना सकते हैं। यह एक अच्छी
ख़बर है। …..मुझे जानकारी मिली है कि गोपाल कांडा नाम के एक निर्दलीय विधायक का समर्थन भी हमें मिल सकता है। इसी पर मुझे कुछ
कहना है।..”
सुश्री भारती ने कहा, “अगर गोपाल कांडा वही व्यक्ति है जिसकी वजह से एक लड़की ने आत्महत्या की थी तथा उसकी माँ ने भी न्याय नहीं
मिलने पर आत्महत्या कर ली थी, मामला अभी अदालत में विचाराधीन है तथा यह व्यक्ति ज़मानत पर बाहर है।..गोपाल कांडा बेक़सूर है या
अपराधी, यह तो क़ानून साक्ष्यों के आधार पर तय करेगा, लेकिन उसका चुनाव जीतना उसे अपराधों से बरी नहीं करता।
चुनाव जीतने के बहुत सारे फैक्टर होते हैं। मैं भाजपा नेतृत्व से अनुरोध करूँगी कि हम अपने नैतिक अधिष्ठान को न भूलें।”
#umabharti 2019-10-25