Breaking News

अनियंत्रित वाहन खाई में गिरा, छह मरे, बचाव अभियान जारी

देहरादून,  उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद में  एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। इससे वाहन सवार दो बच्चोंए दो पुरुषों और दो महिलाओं सहित छह की मौत हो गई।

जिला आपदा परिचालन केंद्र और राज्य आपदा त्वरित नियंत्रण बल  द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार, आज दोपहर नालुपानी के पास एक वाहन सड़क किनारे लगे पैराफिट तोड़ते हुये 300 मीटर गहरी खाई में गिर गया। राहत कार्य के दौरान कार में मात्र एक व्यक्ति के होने की पुष्टि हुई। लेकिन बाद में बुरी तरह क्षतिग्रस्त कार से लगातार पांच शव बरामद हुए। जबकि एक घायल बच्ची की पास के अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान बुद्धि प्रकाश ;37, पुत्र गुलजारीलाल, निवासी ग्राम मानपुर, बृजलाल ;37, पुत्र श्यामलाल ग्राम चिणाखोली, दिव्यांशु ;07, पुत्र बृजलालए प्रियांशु ;08, पुत्र बृजलाल, रोशनी देवी ;30, पत्नी बृजलाल के रूप में हुई है। एक घायल बच्ची जिसको उपचार हेतु अस्पताल लाया गया था उसकी भी मृत्यु हाे गई है।