नयी दिल्ली , विदेशों में फँसे भारतीयों को वापस लाने के लिए शुरू किये गये ‘वंदे भारत’ मिशन के तहत पहले पाँच दिन में छह हजार से अधिक भारतीय नागरिक स्वदेश लौट चुके हैं।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने आज बताया कि इस मिशन के तहत 11 मई तक 31 उड़ानों में 6,037 भारतीयों को देश वापस लाया गया है। मिशन की शुरुआत 07 मई को की गयी थी। विदेश मंत्रालय और राज्य सरकारों के साथ संयोजन में नागरिक उड्डयन मंत्रालय इस मिशन को अंजाम दे रहा है।
मिशन के पहले चरण में 12 देशों से 14,800 भारतीयों को वापस लाने की योजना है। इसके लिए 64 उड़ानों का संचालन किया जाना है। इसमें 41 उड़ानें एयर इंडिया की और 23 एयर इंडिया एक्सप्रेस की होंगी।