नई दिल्ली, भारतीय बाज़ार के आकार और इसकी तेज़ वृद्धि को देखते हुए यूनिक्लो पहली बार किसी भी देश में तीन स्टोर्स एक साथ लांच करेगा। कंपनी का उद्देश्य है कि इसके ज़रिए वह ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक अपने लाइफवियर सिद्धांत से प्रेरित परिधान पहुंचा सकेगी। इन तीन यूनिक्लो स्टोर्स में से पहला स्टोर अक्टूबर में नई दिल्ली में खोला जाएगा।
यूनिक्लो के संस्थापक व चेयरमैन तथा फास्ट रिटेलिंग के प्रेसिडेंट व सीईओ तादाशी यानाई ने कहा, ’’हम भारतीय बाजार के लिए प्रतिबद्ध हैं और हम उत्साहित हैं कि अपने पहले तीन स्टोर्स हम दिल्ली में लांच कर रहे हैं। यह ऐसा शहर है जो आधुनिकता और परंपरा दोनों को समेटे हुए है, जिसमें कला व डिज़ाइन से लेकर कारीगरी व फैशन तक शामिल है। हमारा पहला स्टोर यूनिक्लो ऐम्बियेंस मॉल वसंत कुंज में होगा। इसके बाद दूसरा व तीसरा स्टोर खोला जाएगा। ये तीनों स्टोर्स हमारे दुनिया के नंबर एक अपैरल ब्रांड बनने के लक्ष्य का अहम हिस्सा हैं। भारत के लोगों को उच्च क्वालिटी के किफायती लाइफवियर परिधानों को पेश करने के लिए हम बहुत उत्साहित हैं।’’
’लाइफवियर’ यूनिक्लो की प्रतिबद्धता को दर्शाता है कि कंपनी ऐसे उम्दा वस्त्र तैयार करने के लिए समर्पित है जो किसी भी व्यक्ति की जीवनशैली की ज़रूरतों को पूरा कर सके। हाई क्वालिटी, बहुपयोगी, किफायती और निरंतर विकसित होते लाइफवियर परिधान जीवन की ज़रूरतों से प्रेरित है ताकि हर उम्र के लोगों के लिए विविध रंगों व स्टाइल वाले आधुनिक परिधान प्रस्तुत किए जा सकें।