नयी दिली , सार्वजनिक क्षेत्र के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने अपने स्थापना दिवस पर तीन नये उत्पाद लाँच किये हैं। बैंक ने आज यहां जारी बयान में कहा कि 11 नवंबर को 102वें स्थापना दिवस पर तीन विशेष उत्पाद उतारे गये हैं जिसमें पूर्व अनुमोदित यूनियन डिजि पर्सनल लोन, यूनियन डिजि डॉक्स (डिजिटल डॉक एक्जिक्युशन) और स्ट्रेट थ्रू प्रोसेस (एसटीपी) शामिल है।
यूनियन बैंक की स्थापना 1919 में हुई और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने इसके पहले प्रधान कार्यालय का उद्घाटन किया था। यूनियन बैंक ने आजादी से पहले और उसके बाद भारत के बैंकिंग परिदृश्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। देश की आर्थिक वृद्धि में इसका योगदान अब भी महत्वपूर्ण है।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने उद्योगों और निर्यात, कृषि, प्रसार, बुनियादी ढांचे और अन्य विशिष्ट व्यापार श्रेणियों जैसे सेक्टरों में ऋण बढ़ाया है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का ऑपरेशन अब पूरे भारत में 9500 से अधिक शाखाओं में फैला है, जिसके ग्राहकों की संख्या 12 करोड़ से अधिक है।