नई दिल्ली,संसदीय कार्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक निजी कंपनी का ‘भाभी जी’ पापड़ को लांच करते दिख रहे हैं. दरअसल, इस वीडियो में पापड़ को लांच करते वक्त वह यह कहते दिख रहे हैं कि आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम के तहत कोरोना वायरस की इस लड़ाई में इम्युनिटी को विकसित करने में यह पापड़ मदद पहुंचाएगा.
कोरोना वायरस के संक्रमण को हराने के लिए इम्युनिटी बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है. इसी को देखते हुए ज्यादातर कंपनियां खाने पीने की ऐसी चीजें लॉन्च करने में लगी हुई हैं जो इम्युनिटी बढ़ाने में मददगार हों. हालांकि संसदीय कार्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल का इस तरह एक निजी कंपनी के पापड़ के बारे में बात करना किसी को हजम नहीं हो रहा है.
बता दें कि संसदीय कार्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल एक निजी कंपनी के ‘भाभी जी’ पापड़ को लांच करने पहुंचे थे. इस कार्यक्रम के अंदर उन्होंने जो कुछ भी कहा वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो के वायरल होने के बाद अब लोग तरह तरह की प्रतिक्रियाएं भी देने लगे हैं.