केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने, सुरक्षा को लेकर बीएसएफ को किया आगाह

केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने सीमा सुरक्षा बल को आगाह किया है कि वह करतारपुर गलियारे की विशेष रूप से सतर्कता बरते और दुश्मन के नापाक इरादे कामयाब नहीं होने दे।
श्री राय ने पंजाब में गुरदासपुर जिले में पाकिस्तान से लगती सीमा पर डेरा बाबा नानक के पास करतारपुर साहिब गलियारा की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी का जिक्र करते हुए उन्हें लगातार चौकसी बनाये रखने और दुश्मन की किसी भी नापाक हरकत को कामयाब नहीं होने देने की ताकीद दी। उन्होंने बीएसएफ के जवानों की बहादुरी की सराहना करते हुए कहा कि जवानों की कड़ी चौकसी एवं मुस्तैदी के कारण दुश्मन को घुसपैठ या कोई वारदात करने के पहले कई बार सोचना पड़ता है।
पाकिस्तान एवं बंगलादेश की सीमा की रखवाली के लिए बीएसएफ का गठन एक दिसंबर 1965 में किया गया था। इस समय यह दुनिया का सबसे बड़ा सीमा रक्षक बल है जो शांति काल में सीमाओं की रखवाली एवं प्रबंधन करता है।