Breaking News

यूपी में इस डॉक्टर की अनोखी पहल- बेटी पैदा हुई तो फीस माफ….

लखनऊ, अतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस पूरी दुनिया में हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है. उत्तर प्रदेश के वाराणसी की एक महिला डाक्टर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के सपने को अपने अनूठे प्रयासों से पूरा कर रही हैं. उनके अस्पताल में अगर बेटी पैदा होती है तो न केवल डिलीवरी फीस माफ होती है बल्कि डिलिवरी रूम में उत्सव मनाया जाता है.

इस अस्पताल की संचालिका डॉ शिप्रा धर ने अपने इस अनूठे प्रयास को कुछ साल पहले शुरू किया और अब तक करीब 350 बेटियों की मुफ्त डिलिवरी करा चुकी हैं. हर बार बेटी के पैदा होने पर उसके साथ सेल्फी लेकर अस्पताल के मुख्य गेट पर लगाई जाती है. यही नहीं, अब शाम को 4 से 6 बजे के बीच वो गरीब बेटियों को मुफ्त में अस्पताल कैंपस में पढ़ाने की जिम्मेदारी भी उठा रही हैं.

बेटी बचाओ के साथ बेटी पढ़ाओं के संकल्प को अपने स्तर से पूरा करने वाली डॉ शिप्रा धर बताती हैं कि ये ख्याल उनके मन में तब आया, जब उन्होंने बेटियों का तिरस्कार देखा. वो बताती हैं कि उनके अस्पताल में जब बेटियां पैदा होती थीं और अगर सिजेरियन हुई तो घरवाले निराश हो जाते थे. ये बात उन्होंने अपने पति डॉ एमके श्रीवास्तव को बताई तो उन्होंने ये आइडिया दिया. कभी-कभी फाइनेंशियल दिक्कत आई लेकिन मां-बाप के चेहरे की खुशी के आगे दिक्कत छोटी लगी. धीरे-धीरे आनंद आने लगा और अब तक 350 बेटियां उनके अस्पताल में इस अभियान के तहत पैदा हुई हैं.

वह कहती हैं कि बेटियों के पैदा होने पर फीस माफ होने और फिर घर पहुंचने से पहले अस्पताल में ही जश्न होना, घरवालों को भी एक अलग सुकून देता है. बेटियों के माता-पिता राहुल और अनामिका पांडेय हों या एक बेटी के दादा आफताब खान, सभी का कहना है कि इस तरीके के अभियान पूरे देश में चलने चाहिए. तभी जाकर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का सपना पूरा हो पाएगा.