नयी दिल्ली, अमेरिकी विमान सेवा कंपनी यूनाइटेड एयरलाइंस बेंगलुरु और दिल्ली से अमेरिका के लिए नयी उड़ानें शुरू करेगी।
एयरलाइन ने गुरुवार को बताया कि वह इस साल दिसंबर में दिल्ली से शिकागो के लिए दैनिक उड़ान शुरू करेगी। इसके अलावा अगले साल वह बेंगलुरु से सैनफ्रांसिस्को की दैनिक उड़ान शुरू करेगी। यह बेंगलुरु से अमेरिका के लिए पहली नॉन-स्टॉप उड़ान होगी।
यूनाइटेड एयरलाइंस की दिल्ली और मुंबई से न्यूयॉर्क/नेवॉर्क तथा दिल्ली से सैनफ्रांसिस्को की सेवा पहले से है। नयी उड़ानों के शुरू होने पर वह भारत और अमेरिका के बीच सबसे अधिक नॉन-स्टॉप सेवा देने वाली अमेरिकी एयरलाइन बन जायेगी।
यूनाइटेड एयरलाइंस के अंतर्राष्ट्रीय विपणन प्रबंध निदेशक मार्शेल फुच ने कहा कि इन उड़ानों के शुरू होने से दोनों देशों के यात्रियों को अधिक विकल्प मिल सकेंगे। बेंगलुरु और सैनफ्रांसिस्को दुनिया के दो बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र हैं। दोनों शहरों के बीच सीधी विमान सेवा शुरू होने से कारोबार के लिए यात्रा करने वालों को काफी आसानी होगी।