रायबरेली, उत्तर प्रदेश में उन्नाव की बलात्कार पीड़िता की कार और ट्रक के बीच रायबरेली के गुरुबख्शगंज क्षेत्र में हुयी भिडंत को केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने महज सड़क हादसा करार दिया है और इस मामले में उसकी चार्जशीट में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से निष्कासित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर का नाम नहीं है।
आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि 28 जुलाई को रायबरेली के थाना गुरुबख्शगंज के अंतर्गत कार ट्रक भिड़ंत को सीबीआई ने सड़क हादसा बताया है। उन्नाव रेप पीड़िता के साथ हुए सड़क हादसे में सीबीआई ने चार्जशीट फाइल कर दी है।