उन्नाव, उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता का अंतिम संस्कार आज होगा।
उसके पार्थिव शरीर को कड़ी सुरक्षा के बीच यहां दफनाया जाएगा।
गांव में तनाव के माहौल को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।
पीड़िता का शव पहुंचने के बाद क्षेत्र में हालात नाजुक बने हुए हैं।
कानून व्यवस्था के मद्देनजर सीतापुर, हरदोई और लखनऊ से पुलिस फोर्स को उन्नाव बुलाया गया है।
इसके अलावा दो प्लाटून पीएसी को भी मौके पर बुलाया गया है।
मीडिया को पीड़िता के घर से दूर रखे जाने की कोशिश चल रही है।
पीड़िता के शव को फिलहाल घर के कच्चे बरामदे में रखा गया है।
थोड़ी देर बाद उन्नाव की बेटी का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
पुलिस चाहती थी कि रात में ही अंतिम संस्कार हो जाए लेकिन परिवार के लोग नहीं माने।
गैंगरेप के दोषियों को सजा दिलाने के लिए संघर्ष कर रही उन्नाव की बेटी को गुरुवार सुबह जिंदा जलाने की कोशिश की
गई थी। बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
जिसके बाद देशभर में इस घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन हुए।