ईद पर असामाजिक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने का किया प्रयास
August 22, 2018
शामली, उत्तर प्रदेश के शामली में बुधवार दोपहर कुछ असामाजिक तत्वों ने ईद के त्यौहार पर इलाके में माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया। पुलिस ने तुरन्त स्थिति को संभालते हुए मन्दिर परिसर को धुलवाकर मामला शांत करने का प्रयास किया और आरोपी व्यक्ति को 24 घण्टों में गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शामली के बाबरी गांव में कुछ असामाजिक तत्वों ने सनातन धर्म शिव मंदिर में मांस जैसा कुछ सन्दिग्ध डालकर ईद के त्यौहार पर माहौल खराब करने का प्रयास किया गया जिसे पुलिस की सूझबूझ से शांत कर दिया गया है। पुलिस ने घटना से उत्तेजित ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि आरोपी 24 घण्टे में जेल की सलाखों में बंद होगा।
प्रवक्ता ने बताया कि गांव में दोपहर बाद लगभग 3 से 4 बजे के बीच मौहल्ला बणी निकट झंडा चौक के पास स्थित शिव मंदिर में शिव लिंग के पास कुछ असामाजिक तत्वों ने मांस डालकर माहौल खराब करने का प्रयास किया। दोपहर में हल्की बूंदाबांदी शुरू हुई तो इसका नाजायज फायदा उठाते हुए उक्त साजिश को अंजाम दिया गया। जिससे ग्रामीणों में भारी रोष उत्पन्न हो गया घटना की जानकारी होने पर सैंकड़ो ग्रामीणों द्वारा थाना बाबरी में जाकर घटना की सूचना दी गई।
इसके बाद पुलिस द्वारा घटना स्थल का मौका मुआयना किया गया और ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली गई। घटना की सूचना मिलते ही देर शाम पुलिका का क्षेत्राधिकारी भी मौके पर पहुंचे और पुलिस ने गांव में पैदल और गाड़ी द्वारा गश्त लगाई। फिलहाल घटना से गांव में रोष फैला हुआ है।