UP में कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को मिली अपर मुख्य सचिव पद पर प्रोन्नति

लखनऊ, उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारियों को अपर मुख्य सचिव स्तर पर प्रोन्नति की है। लंबे समय से इसकी प्रतीक्षा की जा रही थी। शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार आशीष गोयल, संजय प्रसाद, अमृत अभिजात, आर. रमेश कुमार और मुकेश मेश्राम को प्रमुख सचिव बनाए जाने के साथ ही अपर मुख्य सचिव के पद पर कार्यरत रखा गया है। इसके साथ ही केंद्र सरकार में तैनात उत्तर प्रदेश कैडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों भुवनेश कुमार, मृत्युंजय नारायण और संतोष यादव को भी प्रोन्नति प्रदान की गई है।
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार यह निर्णय अधिकारियों के अनुभव, वरिष्ठता और शासन में उनके योगदान को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। प्रोन्नति मिलने से केंद्र में कार्यरत अधिकारियों की पदोन्नति संबंधी वरिष्ठता सुरक्षित रहेगी, जिसका लाभ उन्हें भविष्य में मिलेगा। शासन के इस फैसले को प्रदेश प्रशासनिक व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।





