Breaking News

UP में महिला के साथ बलात्कार

मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश में 23 वर्षीय एक महिला के साथ एक व्यक्ति के कथित तौर पर बलात्कार करने की घटना सामने आई है। व्यक्ति ने महिला की सहेली के घर उसे कोल्ड ड्रिंक में कुछ नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाने के बाद उससे कथित तौर पर बलात्कार किया।

पुलिस ने बताया कि महिला के पिता की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार पीड़िता अपनी सहेली रुखसार के घर गई थी, जहां आरोपी नदीम और एक और शख्स मौजूद था।

उन्होंने बताया कि नदीम ने दो अन्य लोगों की मदद से उसके साथ बलात्कार किया और आरोपियों ने पीड़िता को सुरजू गांव के पास छोड़ दिया। कोतवाली थाना प्रभारी अनिल कुमार कापेरवान ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। तीनों आरोपी अभी फरार हैं। उन्होंने बताया कि महिला को चिकित्सीय जांच के लिए भेजा गया है।