नई दिल्ली,आज यूपी मेंदर्दनाक हादसा हुआ जिसमें कई लोगो की मौत हो गई. उत्तर प्रदेश के मथुरा, कानपुर और बाराबंकी में आज भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत गई, जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे है.
पहला हादसा मथुरा के यमुना एक्सप्रेस वे पर हुआ. जहां आजमगढ़ से आनंद विहार (दिल्ली) जा रही यात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आने से बस हादसा हो गया.
इसी दौरान बस सामने खड़े गिट्टी से भरे हुए ट्रक से टकरा गई. बस में 45 यात्री सवार थे, इनमें से 2 लोगों की मौत हो गई, वहीं 20 यात्री घायल हो गए. सभी घायलों को जेवर के अस्पताल में भर्ती कराया गया.
दूसरी घटना कानपुर की है. जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने वैन में टक्कर मार दी. इस हादसे में वैन सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए.
सभी घायलों को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना घाटमपुर थाना क्षेत्र के पतारा की है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया.
तीसरी घटना बाराबंकी जिले की है. जहां रामसनेही घाट थाना इलाके के बेसनपुरवा के पास बिहार से दिल्ली जा रही वोल्वो बस पलट गई. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 से ज्यादा घायल हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.