सहारनपुर, उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के आठ थाना क्षेत्रों के 19 स्थानों को हाॅट-स्पाॅट घोषित किया गया है।
जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 997 है। जिले में लाॅकडाउन की व्यवस्था सुदृढ़ करते हुए प्रभावी हाॅट-स्पाॅट क्षेत्रों में कन्टेंमेंट की कार्रवाही किया जाना आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि बडगांव,कोतवाली नगर,कोतवाली देहात,मण्डी,कुतुबशेर,सदर बाजार के कुछ इलाकों को हाॅट-स्पाॅट घोषित किया गया है। इन क्षेत्रों में पुलिसकर्मी/स्वस्थ्यकर्मी/सफाईकर्मी/ दैनिक आपूर्तिकर्मी तथा जिला प्रशासन के द्वारा अनुमन्य व्यक्ति को छोड़कर अन्य सभी का प्रवेश व निकास पूर्णतया प्रतिबंध किया गया है।
जिलाधिकारी ने बताया इन हाॅट-स्पाॅट क्षेत्रों में जारी किये गये समस्त पास एवं अनुमति पत्र निरस्त कर दिये गये है। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए है कि प्रभावित स्थानों पर हाॅट-स्पाॅट का उल्लघंन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में प्रभावी कार्रवाही की जाए।