बस्ती , उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले मे दीपावली तथा छठ पूजा पर परिवहन निगम द्वारा जरूरत पड़ने पर विषम परिस्थितियों में उन्हें तत्काल वांछित रूट पर भेजने के लिए 24 घंटे बसो का इंतजाम रखेगा।
आधिकारिक सूत्रो ने सोमवार को यहां कहा कि इसी सप्ताह दीपावली और इसी के ठीक बाद 20 नवंबर को छठ पूजा का बड़ा पर्व पड़ रहा है। इसे देखते हुए रोडवेज ने 12 से 21 नवंबर तक बड़ी तैयारी करनी शुरू कर दी है । दोनों ही पर्वों पर बड़ी संख्या में लोगों का आवागमन होना है । परिवहन निगम ने बेड़ों में शामिल सभी बसों को चाक-चौबंद करना शुरू कर दिया है । दीपावली व छठ पूजा में चौबीस घंटे बसों का इंतजाम रहेगा।
नई बसों को लंबे रूट पर और अनुबंधित बसों को आसपास के जिलों व ग्रामीण क्षेत्र के रूटों पर भेजने का निर्देश दिया गया है । हर स्टॉपेज से यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाया जायेगा ।