जालौन, उत्तर प्रदेश के जालौन में रविवार को पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के 55 रंगरूट समेत 72 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये है।
जिलाधिकारी डॉक्टर मन्नान अख्तर ने बताया कि जिले में निरंतर पूल टेस्टिंग की जा रही है। पिछले दिनो 60 लोगों के नमूने एक साथ लिए गए थे जिसमें तहसील कालपी के गांव मगरोल स्थित पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 55 जवानों की रिपोर्ट कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है इसके अलावा जनपद के तहसीलों में कांटेक्ट ट्रेसिंग 17 है अन्य लोगों की रिपोर्ट भी कोविड-19 पॉजिटिव आई है।
इससे पहले उरई जेल में कुछ व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आयी थी, जिनकी काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग में आज एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आयी है। उन्होने बताया कि जिले में अब तक 527 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुयी है जिनमें 10 की मौत हो चुकी है जबकि 259 मरीज ठीक हो गये है। वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या 258 है।