औरैया, उत्तर प्रदेश में औरैया के कस्बा कंचौसी में शुक्रवार की सुबह सेंट्रल बैंक की शाखा में अचानक आग लगने से फाइलें, लैपटाॅप व फर्नीचर आदि जल गया।
सेंट्रल बैंक कंचौसी के शाखा प्रबन्धक कमल वर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह बिजली के शाॅट सर्किट से बैंक शाखा में अचानक आग लगने से बाहर धुआं के गुबार निकलने लगे। जिसे देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस, दमकल व बैंक कर्मियों को दी। मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज आर.पी. सिंह ने गेट का ताला खुलवाकर आग बुझाने का प्रयास किया, इस दौरान बैंक फायर स्टूमेंट के काम न करने पर पास के स्कूल से फायर स्टूमेंट मंगवाकर एवं दमकल की गाड़ी के पहुंचने पर आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सका।
उन्होंने बताया कि शाखा में आग लगने से फाइलेें, लैपटाॅप, प्रबंधक केविन व फर्नीचर सब जल गया। उन्होंने बताया कि स्टांग रूम, स्टाफ केविन, रिकार्ड रूम व इलैक्ट्रिक सिस्टम सुरक्षित बच गये है। उन्होंने बताया कि बैंक में अभी भी धुआं भरा हुआ है, उच्चाधिकारियों को घटना से अवगत करा दिया गया है।