Breaking News

यूपी:कर्ज में डूबे एक युवा किसान ने की आत्महत्या, अस्पताल में हुई मौत

बांदा, बांदा जिले के मरका थाना क्षेत्र के पिंडारन गांव में कर्ज में डूबे एक युवा किसान ने कथित रूप से जहर खाकर जान दे दी।

पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया, “पिंडारन गांव के किसान रामनारायण (38) ने मंगलवार को अपने घर में कोई जहरीला पदार्थ खा लिया था और इलाज के दौरान बुधवार को सरकारी अस्पताल में उसकी मौत हो गयी ।”

उन्होंने बताया, ‘‘पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया है और घटना की सूचना राजस्व अधिकारियों को दे दी गयी है।” मृत किसान के भाई विद्यासागर ने पुलिस को बताया, “रामनारायण 24 बीघे कृषि भूमि का किसान था, उसने चार साल पहले इलाहाबाद बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड (के.के.सी.) के तहत ढाई लाख रुपए कर्ज लिया था, जो अब बढ़कर चार लाख रुपए हो गया है।” उसने बताया, “इसी साल उसने (रामनारायण ने) रिश्तेदारों से दो लाख रुपए कर्ज लेकर अपने खेत में ट्यूबवेल (नलकूप) लगवाया। इस प्रकार छह लाख रुपये की कर्ज अदायगी को लेकर वह परेशान रहता था और इसी से उसने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है।”

बबेरू के उपजिलाधिकारी (एसडीएम) महेंद्र प्रताप सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा, “कर्ज से परेशान हो कर किसान द्वारा आत्महत्या किये जाने की जानकारी उन्हें नहीं मिली है, आज अधीनस्थ अधिकारियों को मौके पर भेजकर जांच करवाई जाएगी।”