जींद, हरियाणा में जींद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने असंध में छापेमारी कर भ्रूण लिंग परीक्षण करने के रैकेट भंडाफोड़ किया है और एक पोर्टेबल अल्ट्रासाऊंड मशीन जब्ती के साथ दोे लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि दो फरार हैं।
पुलिस ने आज बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम नेे एक गुप्त सूचना मिली थी। नोडल अधिकारी डॉ़ प्रभु दयाल को जिम्मेवारी सौंपी गई जिन्होंने एक गर्भवती महिला को टीम में शामिल किया और फर्जी ग्राहक बनकर आरोेपी विनोद से संपर्क किया। पुलिस के अनुसार विनोद ने 50 हजार रुपये मांगे। बाद में सबकुछ तय होने के बाद विनोद गर्भवती महिला को असंध ले गया। वहां से दूसरा एक व्यक्ति रत्तक रोड पर एक मकान में ले गया जहां महिला के गर्भ में भ्रूण का लिंग परीक्षण किया गया।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मकान पर छापे मारी कर मशीन बरामद की और मकान मालिक कृष्ण को हिरासत में लिया। आरोेपी विनोद वहां से जा चुका था लेकिन उसे भी बाद में काबू किया गया।
पुलिस के अनुसार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि मशीन से जांच करने वाला संजय (फफड़ाना निवासी) था। महिला को असंध में उस मकान तक पहुंचाने वाला व्यक्ति असंध निवासी अमरदीप था जो निजी अस्पताल का एंबुलेंस चालक है।
पुलिस ने डॉ़ प्रभु दयाल की शिकायत पर विनोद, कृष्ण, संजय तथा अमरदीप के खिलाफ पीएनडीटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।