Breaking News

यूपी में विधानसभा उपचुनाव: कांग्रेस ने की प्रत्याशियों की घोषणा

लखनऊ , यूपी में होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने प्रत्याशियों की घोषणा की शुरूआत कर दी है।

उत्तर प्रदेश में आठ सीटों के लिये होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिये कांग्रेस ने रामपुर की स्वार और उन्नाव की बांगरमऊ सीट के लिये प्रत्याशियों की घोषणा रविवार को कर दी।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि स्वार सीट के लिये हैदर अली खान उर्फ हमजा मियां को उम्मीदवार बनाया गया है वहीं बांगरमऊ में आरती वाजपेयी पार्टी की प्रत्याशी होंगी।
राज्य की जिन आठ विधानसभा सीट पर उप चुनाव होने है, जिनमे 2017 के विधानसभा चुनाव में छह पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने विजय हासिल की थी जबकि दो सपा के पास थी। अमरोहा जिले की नौगावां सादात , बुलंदशहर, रामपुर की स्वार , फिरोजाबाद की टूंडला , कानपुर नगर की घाटमपुर, देवरिया जिले की देवरिया सदर, जौनपुर जिले की मल्हनी तथा उन्नाव जिले बांगरमऊ विधानसभा सीट पर उपचुनाव होंगे। सपा के कब्जे वाली रामपुर के स्वार सीट से गलत दस्तावेज लगाने पर आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम खां की सदस्यता जा चुकी है। बांगरमऊ विधानसभा सीट में भाजपा से निष्कासित कुलदीप सिंह सेंगर के सजा याफ्ता होने के कारण उनकी सदस्यता चली गयी।