नई दिल्ली, यूपी के छात्रों के लिए खुशखबरी है। यूपी बोर्ड ने एलान किया है कि वह छात्रों के लिए नवंबर से ऑनलाइन करेक्शन की सुविधा शुरू करने जा रही है। इस फैसले से यूपी बोर्ड के लाखों बच्चों को राहत मिलेग। इस सुविधा के शुरू होने से छात्र-छात्राएं को अपने मार्क्स शीट में कोई गड़बड़ी दिखाई पड़ती है तो वे इसे आसानी से बदलाव सकते हैं। ये जानकारी यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने दी है। उन्होंने बताया कि नवंबर से इस सुविधा को शुरू कर दिया जाएगा।
इस सुविधा को इसलिए शुरू किया गया है क्योंकि बोर्ड को ऐसी कई परेशानियों का सामना करना पड़ा, जहां पर्सनल डिटेल्य में त्रुटि पाई गई। इन्हें सही करवाने के लिए छात्रों को बोर्ड के पास काफी चक्कर काटने पड़ते थे। पर अब इन सबकी जरूरत नहीं होगी। छात्र आसानी से त्रुटियों को ठीक करवा पाएंगे।