Breaking News

यूपी : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बस पलटी, 18 से अधिक प्रवासी मजदूर जख्मी

कानपुर , कानपुर के बिल्हौर इलाके में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सोमवार को टायर फटने से अनियंत्रित हुई एक बस के पलट जाने से उस पर सवार कम से कम 18 प्रवासी श्रमिक जख्मी हो गए।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि 64 प्रवासी श्रमिकों को दिल्ली के आनंद विहार से बिहार के मुजफ्फरपुर ले जा रही बस का एक टायर बिल्हौर इलाके में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर फट गया। इसकी वजह से चालक नियंत्रण खो बैठा और बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई।

लोगों की चीख पुकार सुनकर आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने बस में फंसे प्रवासी श्रमिकों को बाहर निकलवाकर अस्पताल पहुंचाया।

सूत्रों ने बताया कि इस हादसे में घायल सभी 18 लोगों को पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जिनमें से तीन को नाजुक हालत के मद्देनजर लाला लाजपत राय अस्पताल भेज दिया गया।