लखनऊ,यूपी के सीनियर आईएएस अधिकारी हरिराज किशोर का शनिवार को निधन हो गया. 25 मई से ही लखनऊ के एसजीपीजीआई में उनका इलाज चल रहा था. वे सहकारिता विभाग के अपर मुख्य सचिव थे. मौत की सूचना मिलते ही सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ श्रद्धांजलि देने उनके आवास पहुंचे. रविवार को भैंसाकुंड में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ श्रद्धांजलि देने उनके आवास पहुंचे और दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की. सीएम ने ट्वीट करके अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि हरिराज किशोर एक योग्य, कर्मठ और व्यवहार कुशल अधिकारी थे. उन्होंने विभिन्न पदों पर कार्य करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी और निष्ठा से किया. हरि राज किशोर की सेवाओं को सदैव याद रखा जाएगा.
1983 बैच के आईएएस अफसर किशोर की गिनती काबिल अधिकारियों में होती थी. उनके निधन की खबर से उनके साथी आईएएस अधिकारी सन्न रह गए. राज भवन कॉलोनी के उनके सरकारी बंगले पर अफसरों का तांता लग गया. मुख्य सचिव राजीव कुमार, सूचना विभाग के प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी, ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के सीईओ पार्थसारथी सेन शर्मा, लखनऊ के कमिश्नर अनिल गर्ग, डीएम कौशलराज शर्मा ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी.