लखनऊ, उत्तर प्रदेश के बस्ती में दो नवम्बर से “टीबी मरीजों को खोजो” अभियान शुरू होगा। इसके लिए विभागीय टीम के साथ आशा कार्यकर्ताओं को भी लगाया जायेगा यह अभियान 11 नवम्बर तक चलेगा।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि टीबी रोग को जड़ से समाप्त करने के लिए हर घर पर टीम जायेगी। लक्षण बताकर इससे मिलते जुलते लक्षण वाले लोगों की जांच करायी जायेगी जिससे उनको बेहतर उपचार हो सके। चिह्नित रोगियों को पांच सौ रुपये उनके खानपान के लिए खाते में दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि टीबी को जड़ से समाप्त करने के लिए सरकार के संकल्प के साथ विभाग मैदान में उतर रहा है। टीबी रोग से ग्रसित 18 वर्ष या उससे कम उम्र के बच्चों को संभ्रांत व्यक्तियों को गोद दिया जा रहा है। यह लोग इसकी शिक्षा-दीक्षा और अन्य क्रियाकलापों को गुणवता युक्त बनाने मेें सहयोग करेंगे। लक्षण के अनुसार लोगों को सूचीबद्ध कर उनका इलाज कराया जाएगा।