यूपी: टीआरपी मामले में सीबीआई ने एफआईआर टेकओवर की

लखनऊ, केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूराे (सीबीआई) ने मंगलवार को यहां हजरतगंज कोतवाली में चैनलों की टीआरपी को लेकर हुई धांधली के मामले में दर्ज कराई गई एफआइआर को टेकओवर कर लिया है।

अधिकृत सूत्रों ने बताया कि 17 अक्टूबर को हजरतगंज कोतवाली में एक न्यूज पोर्टल के संचालक कमल शर्मा ने न्यूज चैनलों की टीआरपी में धांधली का आरोप लगाते हुये एफआइआर दर्ज कराई गई थी।

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि इस मामले की सीबाआइ जांच की संस्तुति एक दिन पूर्व सरकार ने कर दी थी। केंद्रीय कार्मिक व प्रशिक्षण विभाग ने सीबीआइ जांच की अधिसूचना जारी की थी, जिसके बाद सीबीआइ दिल्ली ने मामले में केस दर्ज कर अपनी जांच शुरू की है।

सूत्रों ने बताया कि गोल्डन रैबिट कंपनी के सीईओ कमल शर्मा ने लखनऊ में इस सिलसिले में एफआइआर दर्ज करा कर मामले की सीबाआई जांच की मांग की थी जिस पर त्वरित निर्णय लेते हुये योगी सरकार सीबीआइ जांच की सिफारिश की थी। इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दिल्ली सीबीआइ की टीम ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

Related Articles

Back to top button