यूपी:बाढ़ प्रभावित लोगों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिये ये निर्देश

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ प्रभावित लोगों को हर संभव राहत और मदद उपलब्ध कराने के निर्देश दिये है।

अपर मुख्य सचिव सूचना एवं गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने बाढ़ से प्रभावित लोगों को हर सम्भव राहत और मदद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है।

उन्होंने कहा कि बाढ़ ग्रस्त इलाकों में प्रभावित जनता को सूखे राशन के राहत पैकेट वितरित किए जाएं। राहत कार्य में जनप्रतिनिधियों की सहभागिता एवं सहयोग लिया जाए। उन्होंने कहा कि बाढ़ राहत के सम्बन्ध में किए जा रहे प्रयासों की मीडिया को ब्रीफिंग के माध्यम से नियमित रूप से जानकारी दी जाए।

श्री अवस्थी ने बताया कि श्री योगी ने राज्य मुख्यालय के साथ-साथ प्रभावित जिलों में भी मीडिया ब्रीफिंग किए जाने के निर्देश दिए हैं।

Related Articles

Back to top button