यूपी : आत्महत्या का सिलसिला जारी, युवक की फांसी लगाने से हुई मौत


हमीरपुर , उत्तर प्रदेश में हमीरपुर के महिला थाने के पास रहने वाले एक रिक्शा चालक ने रविवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने बताया कि महिला थाने के पास रहने वाला 35 वर्षीय शकील खान रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। उसके पिता रेलवे में थे। पिता की मौत के बाद उसी को नौकरी मिलनी थी लेकिन युवक आए दिन शराब का नशे में धुत रहता था।
युवक की मां अंजुम ने बताया की रविवार की शाम जब उसके कमरे के दरवाजे नहीं खुले तो उसने कमरे की खिड़की से देखा। शकील का शव फांसी में लटक रहा था। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और फांसी में लटक रहे युवक को नीचे उतारा।





