यूपी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये पूरी तरह तैयार, ये किये गये उपाय
March 21, 2020
लखनऊ, कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु सरकार पूरी तरह से तैयार है। यह बात उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य
अमित मोहन प्रसाद ने कही।
उन्होने बताया कि प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु सरकार पूरी तरह से तैयार है।
जनजागरण का कार्यक्रम लगातार चलाया जा रहा है, जिसमें लोगों को सैनेटाइजेशन एवं आपस में उचित दूरी बनाये रखने के प्रति जागरूक
किया जा रहा हैं।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित कुल 25 मामले प्रकाश में आये हैं, जिनका विभिन्न चिकित्सालयों में उपचार
चल रहा है। 25 मामलों में से 08 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं।
श्री प्रसाद ने बताया कि इस बीमारी से डरने की कोई आवश्यकता नहीं है, केवल सावधान रहने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि वायरस टेस्टिंग केन्द्रों की संख्या 03 से बढ़ाकर 06 कर दी गयी है। आगामी दो दिनों में 02 केन्द्र और बढ़ जाएंगे, जिससे
इनकी संख्या बढ़कर 08 हो जायेगी। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि 02 केन्द्र और बढ़ाकर इस संख्या को 10 तक ले जाएं।
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने कहा कि कल मा0 प्रधानमंत्री के आवाह्न पर जनता कफ्र्यू का आयोजन किया जा रहा है। मा0 मुख्यमंत्री द्वारा भी लोगों
से इस दौरान घरों से बाहर न निकलने की अपील की गयी है।
उन्होंने कहा कि जनता कर्फ्यू के दौरान स्वास्थ्य विभाग, नगर विकास विभाग एवं पंचायत राज विभाग द्वारा सार्वजनिक स्थलों व अस्पतालों में
विसंक्रमण एवं व्यापक सफाई का कार्य किया जायेगा।
इसके अतिरिक्त इस अवसर पर प्रदेश के सभी चिकित्सालयों में कोरोना वायरस के उपचार का माॅकड्रिल भी किया जायेगा।
measures taken UP Corona infection completely ready 2020-03-21