इटावा , उत्तर प्रदेश में इटावा के सैफई मेडिकल यूनीवसिर्टी मे स्थापित कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित महिला ने खिड़की से कूदकर आत्महत्या करने के मामले में नया मोड आ गया है । हादसे की शिकार हुई महिला के बेटे नीरज कुमार ने अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने का प्रार्थना दे दिया ।
सैफई के उपजिलाधिकारी हेम सिंह ने कहा कि महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया गया था । महिला के परिजनो की ओर से जो भी प्रार्थना पत्र दिया गया है उस पर नियमानुसार कार्यवाही अमल मे लाई जायेगी । उधर सैफई थाना प्रभारी सतीश यादव ने कहना है कि महिला के बेटे की तरफ से प्रार्थना पत्र मिला है जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
प्रार्थना पत्र मे आरोप लगाया गया है कि उसकी मां सुशीला देवी ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित थी जिसे 24 अक्टूबर को अस्पताल में भर्ती कराया था जहां उसकी कोविड-19 जांच में रिपोर्ट पाॅजिटिव आई थी । चिकित्सकों की सलाह पर कोविड- 19 वार्ड में भर्ती करा दिया था और हम सभी परिजन अपने घर चले गए थे ।
मौत की घटना के चार घंटे बाद 5 नवंबर को रात करीब एक बजे अस्पताल से सूचना मिली कि मां की मौत हो गई। परिजनों को सुबह 9 बजे बुलाया गया था । वहां पता चला कि उन्होंने छत से कूदकर जान दे दी । घटना के समय तैनात स्टाफ व सुरक्षा गार्डों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए क्योंकि हमारी मां की देख रेख न होने के कारण जान गई है।
मालूम हो सैफई मेडिकल यूनीवसिर्टी के कोविड-19 अस्पताल मे भर्ती कोरोना संक्रमित मैनपुरी जिले के अजीतगंज कस्बा थाना एलाऊ निवासी 45 वर्षीय महिला सुशीला देवी ने 4 अक्टूबर की रात तीसरी मंजिल से खिड़की से कूद कर जान दे दी थी।