यूपी: सारा दिन ड्यूटी करने के बाद भी कोरोना योद्धाओं को नही मिलता अच्छा खाना?

लखनऊ , उत्तर प्रदेश मे सारा दिन ड्यूटी करने के बाद भी कोरोना योद्धाओं को अच्छा खाना नही मिलता है?

हमीरपुर जिले में कोरोना मरीजों के लिए कुरारा सीएचसी में बनाए गए कोविड हास्पिटल में ड्यूटी कर रहे पैरामेडिकल स्टाफ का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग में बजट के आधार पर खाना नहीं बनवाया जा रहा है। सारा दिन ड्यूटी करने के बाद भी खाना अच्छा नहीं मिलता है। सीएचसी स्थित रसोई घर में आटे के ऊपर मक्खियां मंडराती दिखाई दीं। वहीं रसोइया बिना मास्क लगाए ही खाना बनाते हुए मिला। भोजन के पास गंदगी से भरी चप्पलें भी उतरी हुईं थीं।

वहीं कोविड-19 सेंटर के प्रभारी डाॅ. आशुतोष निरंजन ने बताया कि स्टाफ में 25 लोग हैं। सभी को मनमर्जी का भोजन दिया जाना संभव नहीं है।

कोविड अस्पताल के इंचार्ज डॉ आशुतोष निरंजन ने बताया कि कुरारा स्थित सीएचसी में कोविड-19 के तहत एल-1 अस्पताल में तब्दील किया गया है। इसमें 50 बेड हैं जो कि लगभग फुल हो चुका है। बुधवार देर रात को जब रोजाना की तहर पूरे स्टाफ को खाना परोसा गया तो उसे देखते हुए स्टाफ ने हंगामा शुरू कर दिया। रोजाना मिल रही पनीर की सब्जी की जगह बुधवार को भरवा करेला व दाल दी गई थी।

Related Articles

Back to top button