Breaking News

यूपी: औरैया में कोरोना योद्धा सहित इतने हुये कोरोना संक्रमित

औरैया, उत्तर प्रदेश के औरैया में सोमवार को दो कोरोना योद्धा (सफाई कर्मचारी) सहित चार और लोगों में कोरोना की पुष्टि के बाद मरीजों की संख्या बढ़कर 96 हो गयी है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि आज प्राप्त जांच रिपोर्ट में जो चार संक्रमित मिले है, उनमें बिधूना नगर पंचायत के दो सफाईकर्मी सूरजपुर निवासी 45 वर्षीय और पुराना बिधूना निवासी 22 वर्षीय कर्मी है। जिनकी 19 जून को रैंडम सैंपलिंग करायी गयी थी। इसके अलावा तीसरा मरीज सहार ब्लाक के ग्राम जवाहरपुर अबावर निवासी 05 वर्षीय बच्चा है, जिसके पिता व बहन 18 जून कोरोना संक्रमित मिले थे।

तीनों मरीजों को दिबियापुर स्थित कोविड एल वन हाॅस्पिटल में उपचार के लिए भेज दिया गया है। चौथा मरीज इटावा जिले के इकदिल क्षेत्र के ग्राम वैसोलीघाट निवासी 42 वर्षीय है जो कि 17 जून को बिधूना क्षेत्र के गांव गुमानी पुर्वा में अपनी रिश्तेदारी में आया था। तबियत बिगड़ने पर जिला अस्पताल चिचौली में सैंपल लेकर रंगमहल गेस्ट हाउस में क्वारंटीन किया गया था, आज रिपोर्ट पाॅजीटिव आने पर सीएचसी एल वन कोविड अस्पताल जसवंतनगर भेजा गया है।

उन्होंने बताया कि आज जिले में कुल 130 सैंपल लिए गए, अब तक जिले में कुल 4199 सैंपल लिये जा चुके हैं इसमें से 3845 नेगेटिव जबकि 265 सैंपल की रिपोर्ट प्रतीक्षारत है। इस प्रकार कुल 96 मरीजो में से आज दो और उपचार के बाद ठीक हो कर घर वापस जा चुके हैं ।

अभी तक कुल 56 मरीज स्वस्थ हो गये हैं जबकि दो की मौत हो चुकी है। जिले में 38 कोरोना एक्टिव हैं। जिसमें से 32 मरीज एल वन कोविड केयर सेंटर दिबियापुर में, दो मरीज रिम्स सैफई व तीन एसजीपीजीआई लखनऊ में भर्ती है। उन्होंने बताया आज पाजिटिव पाया गया इटावा निवासी एक मरीज को सीएचसी एल वन कोविड अस्पताल जसवंतनर इटावा में भेजा गया है।