Breaking News

यूपी : सीओ की पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में तैनात पुलिस उपाधीक्षक की पत्नी की शुक्रवार को सरकारी आवास में संदिग्ध परिस्थितयों में मृत्यु को गयी। वह बीएमएस की छात्रा भी थी।

पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस उपाधीक्षक शिवम मिश्रा के आवास में उनकी पत्नी मोनिका पांडे (30) का शव पाया गया।

उन्होने बताया कि दोनों ने विगत 7 दिसंबर 2021 को लखीमपुर खीरी में कोर्ट मैरिज किया था। प्रथम दृष्टया मृतका द्वारा पंखे से लटक कर आत्महत्या करना बताया गया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मृतिका मोनिका पांडे बीएमएस की छात्रा थी तथा लखनऊ के प्रबुद्ध मेडिकल कॉलेज से बीएमएस कर रही थी।