यूपी: साइबर सेल पुलिस ने इतने लोगों के खाते से निकले रूपये कराये वापस

लखनऊ, उत्तर प्रदेश की देवरिया साइबर सेल पुलिस ने विभिन्न तिथियों में पांच लोगों के बैंक खातों से गलत तरीके से स्थानांतरित किये गये रूपयों को वापस कराया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पांच आवेदकों द्वारा विभिन्न तिथियों में उनके बैंक खाते से आनलाइन एवं आधार कार्ड से रूपये स्थानान्तरित किये जाने के संबन्ध में पुलिस अधीक्षक डा.श्रीपति मिश्र को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया था। जिसपर जांच एवं आवश्यक कार्रवाई करने के लिये प्रभारी साइबर सेल को निर्देशित किया गया था।

प्रवक्ता ने बताया कि प्रभारी साइबर सेल द्वारा जांच एवं आवश्यक कार्रवाई करते हुए प्रभुनाथ तिवारी निवासी-बहोर धनौती का 2450 रूपया, शैलेन्द्र यादव निवासी-देवघाट 4572 रूपया, विजय कुमार पटेल निवासी-वीरसिंहपुर का 653 रूपया, सुधाकर कुशवाहा निवासी-बसडीला का 4500 रूपय और निरहू प्रसाद निवासी-डाला का 20,000रूपया वापस कराया गया है।

Related Articles

Back to top button