Breaking News

यूपी : उन्नाव में चक्रवाती तूफान का कहर, आठ की मौत छह से अधिक घायल

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में उन्नाव जिले में शनिवार शाम चक्रवाती तूफान और बारिश ने जमकर कहर बरपाया। इस दौरान कई दरख़्तों की शाखाएं धराशाई होकर दूर जा गिरी तो कहीं तारों समेत बिजली के पोल उखड़ कर गिर गये।

वर्षाजनित हादसों में जिले में आठ लोगों की मौत हो गई जबकि छह से अधिक घायल हो गये। तूफान के बाद जिला प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं।

अपर जिलाधिकारी राकेश सिंह ने बताया कि दैवीय आपदा के तहत मरने वालों की संख्‍या आठ है। मृतकों की पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट और स्‍थलीय जांच आने के बाद इन्‍हें राहत राशि उपलब्ध करा दी जायेगी। पाटन स्थित तहसील मुख्यालय बीघापुर परिसर में स्थित पुलिस चौकी के ऊपर नीम का पेड़ उखड़ कर गिर गया जिसमें पुलिस कर्मी बाल बाल बचे। पेड़ के नीचे बना विश्रामालय क्षतिग्रस्त हो गया।

कानपुर रायबरेली राजमार्ग पररावतपुर गांव के सामने 11000 केवी हाईटेंशन लाइन का पोल उखड़ कर गिर जाने से आवागमन बाधित हो गया। इस दौरान करीब एक घंटे तक मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी.लंबी कतारें लगी रही। इसी तहसील अंतर्गत बिहार थाना क्षेत्र के गांव जप्सरा में स्थानीय निवासी संजय कुमार की 14 वर्षीय पुत्री शुभी उसकी बड़ी बहन पूजा (15) के साथ छत पर मौजूद थी। इस दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आकर शुभी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि पूंजा गंभीर रूप से झुलस गई।

भगवंत नगर चैकी क्षेत्र के गांव गोरैया निवासी भगवती प्रसाद (45) गांव किनारे खेतों में भैंस चरा रहा था। इससे पहले कि वह घर पहुंच पाता तूफान के दौरान आकाशीय बिजली की चपेटमें आकर झुलस गया। जिससे उसकी मौत हो गई। ग्राम यशवंत खेड़ा में 70 वर्षीय वृद्धा परमेश्वरी दरवाजे कर बिजली गिरने से मौत हो गयी। बारासगवर थानाक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम हरिशचंद्रपुर निवासी अनिल (38) तूफान के दौरान बाहर जानवर चरा रहा था कि तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया।
बीघापुर थाना क्षेत्र के गांव शिवदीन खेड़ा मजरे मगरायर में जामुन का पेड़ ऊपर गिरने से करन (26) की दबकर मौत हो गई जबकि उसके साथ नन्हे लाल और सुनील घायल हो गए जिन्हें पीएचसी बीघापुर भेजा गया। तूफान से पीपल का दरख़्त गिरने से बारासगवर स्थित सुप्रसिद्ध हनुमान मंदिर की इमारत क्षतिग्रस्त हो गई जबकि उसके अंदर मौजूद पुजारी व अन्य सेवादार बाल बाल बचे। इसी तहर हसनगंज तहसील अंतर्गत आसीवन क्षेत्र के जारूल्ला नगर मजरा कटरा गांव निवासी राम कुमार (45) की दीवार गिरने से मौत हो गयी। पुरवा तहसील और कोतवाली क्षेत्र के गांव सेमरीमऊ निवासी अधेड़ बिल्लेश्वर जंगल में खेतों पर गया था। तभी तेज तूफान के साथ आई बरसात से नीम का पेड़ गिर गया और उसके नीचे दबकर उसकी मौत हो गई। इसी तरह फतेहपुर चैरासी क्षेत्र के परशुराम पुरवा गांव निवासी गुड्डू (22) की पेड गिरने से मौत हो गयी।