यूपी के पूर्व डीजीपी की बेटी ने KBC में जीते 25 लाख….
October 17, 2018
लखनऊ,उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह की बेटी प्रियंका सिंह ने रियल्टी शो कौन बनेगा करोड़पति कार्यक्रम में 13 सवालों का सही जवाब देकर कल 25 लाख रुपये की रकम जीत ली है. अमिताभ बच्चन के सामने 14वें सवाल का जवाब न देने पर प्रियंका ने गेम बीच में ही छोड़ दिया. हालांकि प्रियंका सवाल के साथ काफी देर तक जुझती रहीं.
बांदा जिले के निवासी सुलखान सिंह भी शो के दौरान कार्यक्रम में मौजूद थे. उन्होंने बेटी की इस उपलब्धि पर ख़ुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि चुनिन्दा लोगों में उनकी बेटी भी पहुंची. यह सभी का सपना होता है.
बता दें प्रियंका सिंह न्यायिक सेवा में जाने की तैयारी कर रही हैं. उनका कहना है कि वह जज बनना चाहती हैं. शो के दौरान होस्ट अमिताभ बच्चन ने सवाल किया कि आप जज क्यों बनना चाहती हैं. इस पर प्रियंका ने जवाब दिया कि जब वह कोर्ट रूम में जाती हैं और ऊंची कुर्सी पर जज को बैठा देखती हैं तो यही सोचती हैं कि मुझे उस कुर्सी तक पहुंचना है.