यूपी: पत्रकार के खिलाफ मुकदमें की जांच करेंगे डीएसपी स्तर के अफसर

देवरिया, उत्तर प्रदेश में देवरिया के एक पत्रकार के खिलाफ दर्ज मुकदमें कि जांच अब एक डीएसपी स्तर के एक अधिकारी से कराने का निर्देश दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक डाॅ0 श्रीपति मिश्र ने शुक्रवार को यहां बताया कि स्थानीय पत्रकारों द्वारा यह तथ्य संज्ञान में लाया गया है कि एक स्थानीय पत्रकार के खिलाफ जिला अस्पताल के आउट सोर्सिंग के किसी ठेकेदार द्वारा जो मुकदमा सदर कोतवाली में दर्ज कराया गया है।वह सत्य नहीं है।

उन्होंने बताया कि इस प्रकरण की विवेचना कर रहे एक उप निरीक्षक से अब यह जांच एक डीएसपी स्तर के एक अधिकारी से कराई जायेगी और जबतक जांच में सारे तथ्य नहीं आ जाते हैं,तबतक उस पत्रकार के खिलाफ इस प्रकरण में कोई कार्रवाई नहीं करने का निर्देश दिया गया है। दोष प्रमाणित होने के बाद ही कोई कार्रवाई की जायेगी।

Related Articles

Back to top button