रायबरेली, उत्तर प्रदेश के रायबरेली में 24 घंटे में आठ और संक्रमितों की पुष्टि के बाद जिले में इनकी संख्या बढ़कर 119 हो गई है।
नोडल अधिकारी डी0एस0 अस्थाना ने शुक्रवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 24 घंटे में आठ कोरोना संक्रमित मिले है। उन्होंने बताया कि इन मरीजो में एक डीह इलाके के बिन्नावा गांव जबकि दूसरा नसीराबाद का रहने वाला युवक है ,ये दोनों प्रवासी बताये गए है, जिनकी देर शाम को जांच रिपोर्ट आयी है।
उन्होंने बताया कि जिससे जिले में संक्रमित 119 मरीजो में से अभी तक 96 मरीज ठीक हो चुके जबकि तीन की मृत्यु हो चुकी है। जिले में अभी 20 कोरोना एक्टिव है।