लखनऊ, चुनाव आयोग ने यूपी के कई जिलों के डीएम और एसपी के तबादले कर दियें हैं।बताया जा रहा है कि यूपी में चुनाव तैयारियों की समीक्षा के बाद चुनाव आयोग ने ये फैसला लिया है।
चुनाव आयोग ने यूपी में तीन जिलाधिकारियों और दो पुलिस अधीक्षकों का तबादला कर दिया है। चुनाव आयोग ने कानपुर नगर, बरेली और फिरोजाबाद के जिला अधिकारियों को हटा दिया है । मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि सूर्यपाल गंगवार फिरोजाबाद के नए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी होंगे जबकि शिवकांत द्विवेद बरेली और नेहा शर्मा कानपुर नगर की नई जिलाधिकारी होंगी।
इसके अलावा चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश में 4 आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं । फिरोजाबाद और कौशाम्बी के पुलिस अधीक्षकों को हटाया गया है। फिरोजाबाद के एसपी अब आशीष तिवारी और कौशांबी के एसपी हेमराज मीणा होंगे। वहीं, आईपीएस राधेश्याम एवं अशोक कुमार को पुलिस मुख्यालय में अटैच कर दिया गया है।