यूपी: नलकूप के कुएं की मिट्टी धसने से किसान की मौत

संभल, उत्तर प्रदेश में संभल जिले के बहजोई क्षेत्र में वोरवेल के कुएं से मिट्टी निकालते समय ढांग धंसने से दबने के कारण एक किसान की आज मृत्यु हो गई।

पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शंकरपुर निवासी 45 वर्षीय चन्द्रकेश गांव के निकट पांच अपने खेत में रविवार को दोपहर नलकूप के कुएं से मिट्टी भरकर दे रहा था और उसका पुत्र किशनवीर मिट्टी खींच रहा था। इसी दौरान अचानक कुएं की मिट्टी धस गई और चन्द्रकेश उसमें दब गया।

उन्होंने बताया कि आसपास कोई व्यक्ति नहीं होने पर किशनवीर गांव में गया और लोगों बुलाकर लाया । ग्रामीणों ने चन्द्रकेश को बाहर निकाला और उसे बहजोई अस्पताल में लेकर गये, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Related Articles

Back to top button