Breaking News

यूपी: सामूहिक नकल होने पर एमबीए के अंतिम वर्ष की परीक्षा रद्द

ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा के नालेज पार्क स्थित आईटीएस इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित एमबीए के अंतिम वर्ष की परीक्षा में सामूहिक नकल का मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद परीक्षा को रद्द कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार बुधवार को डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) के कॉलेजों में एमबीए के अंतिम वर्ष की परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में लगभग 200 छात्र शामिल हुए थे।

परीक्षा के दौरान हो रही नकल का किसी छात्र ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया और देखते ही देखते ही यह वायरल हो गया।

विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी आशीष मिश्रा ने बताया कि परीक्षा केन्द्र आईटीएस में छात्रों द्धारा सामूहिक नकल करने का मामला सामने आने के बाद इस परीक्षा को रद्द करते हुए कॉलेज पर पांच लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।

उन्होंने बताया कि कल तीन पालियों में आयोजित हुई सभी परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है। जल्द ही परीक्षा की नई तिथि एवं परीक्षा केन्द्र की घोषणा की जायेगी।