Breaking News

यूपी : गर्भवती महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म, दो आरोपी हिरासत में

सोनभद्र, उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के दुद्धी क्षेत्र में एक गर्भवती महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी संजय वर्मा ने बताया की दुद्धी क्षेत्र की एक महिला रविवार को अपने एक वर्षीय बच्चें के इलाज के लिए दुद्धी गयी थी। इलाज कराकर वह अपने एक वर्षीय बच्चे के साथ पैदल अपने घर वापस जा रही थी।

शाम साढे सात बजे पहले से घात लगाए कुछ युवकों ने महिला को रोक लिया और गोद मे लिए बच्चे को छीनकर जमीन पर फेंक कर उनके साथ सामूहिक बलात्कार किया। महिला किसी तरह से अपने घर पहुंची और घटना की जानकारी अपने पति को बताया।

उन्होंने बताया कि परिजनों ने आज सुबह घटना को लेकर दुद्धी कोतवाली में तहरीर दी। दुद्धी पुलिस ने बताया की इस मामले मे तहरीर के आधार पर दो लोग के खिलाफ नामजद मुकदमा आईपीसी की धारा 376 डी व अन्य धारा में पंजीकृत किया गया है। दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया हैं जांच चल रही हैं।