यूपी सरकार ने की ये घोषणा, होमगार्ड जवानो के लिये बड़ी खुशखबरी
March 18, 2020
लखनऊ , यूपी सरकार की एक घोषणा से होमगार्ड जवानो मे खुशी की लहर दौड़ गयी है। उत्तर प्रदेश सरकार ने होमगार्ड स्वयंसेवकों एवं अवैतनिक अधिकारियों को दुर्घटना बीमा कवरेज देने का फैसला किया है और इसके लिये करीब पांच करोड की धनराशि भी मंजूर कर ली है।
आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि होमगार्ड जवानो को एक साल का 24 घंटे सामाजिक दुर्घटना बीमा कवरेज कराये जाने के लिए चार करोड़ 99 लाख रूपये की स्वीकृति सरकार ने प्रदान कर दी है। बीमे के वार्षिक प्रीमियम का भुगतान ओरिण्टल एंश्योरेंस कम्पनी लि को किया जायेगा।
उन्होने बताया कि बीमा कम्पनी होमगार्ड स्वयंसेवकों एवं अवैतनिक अधिकारियों को दुर्घटना के कारण मृत्यु होने पर पांच लाख, दो अंगों अथवा दोनों आंखों की पूर्ण रूप से हानि पर पांच लाख, एक अंग अथवा एक आंख की पूर्ण रूप से हानि पर ढाई लाख, पूर्ण स्थायी अपंगता यथा (पक्षाघात आदि) पर पांच लाख रूपये का भुगतान करेगी।