लखनऊ , यूपी सरकार ने दावा किया है कि राज्य में 90 फीसदी से अधिक उद्योग चालू हो गयें हैं।उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने दावा किया कि कोविड-19 से प्रभावित राज्य में 90 फीसदी से अधिक उद्योग चालू हो चुके हैं।
उन्होने कहा कि कोविड-19 से उद्योग क्षेत्र बेहद प्रभावित हुआ और पूरी तरह से बंद हो गया था। शुरू में उन्होंने उद्योग के अस्तित्व पर ध्यान केंद्रित किया और बाद में इन उद्योगों के पुनरुद्धार पर ध्यान केंद्रित किया जिसके फलस्वरूप 90 फीसदी से अधिक उद्योग चालू हो चुके हैं।
एमिटी फूड एण्ड एग्रीकल्चर फाउंडेशन द्वारा आयोजित वेबिनार को सम्बोधित करते हुये श्री महाना ने कहा कि यूपी के कई निर्माता अब कम कीमत में अच्छी गुणवत्ता की पीपीई किट का उत्पादन कर रहे हैं। पहले यह चीन व अन्य देशों से आयातित होती रही है।
कृषि क्षेत्र की चर्चा करते हुए उन्होने कहा कि इस वर्ष जीडीपी की वृद्धि प्रभावित नहीं होगी। उन्होंने आग्रह किया कि एमिटी यूनिवर्सिटी किसानों को विशेष रूप से पूर्वी यूपी के पिछड़े जिलों के किसानों को पारंपरिक खेती के साथ -साथ अन्य लाभकारी फसलों के उत्पादन के लिये प्रेरित करें।
उन्होंने एमिटी विश्वविद्यालय से कृषि के एमपी मॉडल का विस्तार से अध्ययन करने और इसे यूपी में लागू करने का अनुरोध किया। उन्होंने खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों को प्रोत्साहन प्रदान करने के बारे में भी बात कही।