Breaking News

यूपी सरकार ने साल के अंतिम दिन किये, आईएएस व पीसीएस अफसरों के बंपर तबादले

लखनऊ , उत्तर प्रदेश सरकार ने साल के अंतिम दिन बुधवार रात 17 आईएएस और 10 सीनियर पीसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है।

आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि नोएडा की अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीमती श्रुति को बलरामपुर का जिलाधिकारी बनाया गया है जबकि बलरामपुर के मौजूदा डीएम कृष्णा करूणेश को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

उन्होने बताया कि जीडीए की उपाध्यक्ष श्रीमती कंचन वर्मा को उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाई कारपोरेशन का प्रबंध निदेशक (एमडी) बनाया गया है। गोण्डा के जिलाधिकारी नितिन बंसल अब प्रतापगढ के नये डीएम होंगे जबकि गोंडा में उनका स्थान चिकित्सा शिक्षा विभाग के विशेष सचिव मार्कण्डेय शाही लेंगे।

प्रवक्ता ने बताया कि फतेहपुर के डीएम संजीव सिंह को चंदौली का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है जबकि हाथरस के जिलाधिकारी प्रवीन कुमार लक्षकार को मीरजापुर इसी पद पर भेजा गया है। चंदौली के मौजूदा डीएम नवनीत सिंह चहल को अब मथुरा के जिलाधिकारी होंगे वहीं प्रतापगढ़ के डीएम को चीनी एवं गन्ना विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है।

यूपी में 17 आईएएस के तबादले के तुरंत बाद प्रदेश सरकार ने 10 पीसीएस अधिकारियों के भी तबादले की है। शशिभूषण राय को लखनऊ का नया सिटी मजिस्ट्रेट बनाया गया है। राजस्व परिषद लखनऊ में संबद्ध उप जिलाधिकारी विजय प्रकाश तिवारी को कानपुर देहात में उपजिलाधिकारी बनाया गया है।

अमेठी में डिप्टी कलेक्टर रामशंकर-। को विशेष कार्याधिकारी लखनऊ विकास प्राधिकरण के पद पर तैनाती दी गई है। आनंद कुमार सिंह डिप्टी कलेक्टर कानपुर देहात को लखनऊ विकास प्राधिकरण में नजूल अधिकारी बनाया गया है। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अमेठी वंदिता श्रीवास्तव को अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) गौतमबुद्ध नगर के पद पर तैनाती दी गई है।

नगर मजिस्ट्रेट लखनऊ सुशील प्रताप सिंह को अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अमेठी के पद पर भेजा गया है। उप जिलाधिकारी सीतापुर शशिभूषण राय को नगर मजिस्ट्रेट लखनऊ बनाया गया है। नगर मजिस्ट्रेट जौनपुर सहदेव कुमार मिश्रा को अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) बुलंदशहर के पद पर तैनाती दी गई है। उप जिलाधिकारी कानपुर नगर अनिल कुमार अग्निहोत्री को नगर मजिस्ट्रेट जौनपुर बनाया गया है। नगर मजिस्ट्रेट बांदा सुरेंद्र सिंह द्वितीय को अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) मुरादाबाद के पद पर भेजा गया है। उप जिलाधिकारी रायबरेली केशव नाथ को नगर मजिस्ट्रेट बांदा के पद पर तैनाती दी गई है।